मोदी तो थाने पर जैसे राजनीति होती है, वैसी राजनीति करने पर उतारू हैं – अखिलेश यादव

Update: 2017-02-16 13:11 GMT

इटावा, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज इटावा के नुमाइश पंडाल मे एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुये कहा कि नरेंद्र मोदी को तो मैं परिपक्व राजनीतिज्ञ समझता था, लेकिन वे तो उत्तर प्रदेश मे ऐसी राजनीति पर उतारू हो गए हैं, जैसी हमारे यहाँ के थाना की राजनीति करने वाले लोग होते हैं। वे यह नहीं जानते हैं कि ऐसी राजनीति हमारे यहाँ की पहली कतार का नेता करता है। डराने की,ट्रांसफर करने की, किसी को बंद करवाने की ।

 

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Similar News