ऋचा सिंह के समर्थन मे आज करेंगे आजम खान और गुलाम नबी आजाद चुनावी सभाएं

Update: 2017-02-17 03:50 GMT

इलाहाबाद, समाजवादी पार्टी द्वारा शहर पश्चिमी से सपा की अधिकृत उम्मीदवार ऋचा सिंह के समर्थन मे आज दो चुनावी सभाएं होना है। पहली सभा दोपहर बाद बजे इसलामिया डिग्री कालेज के पास अटाला चौराहे पर होगी। इस सभा को समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान संबोधित करेंगे। दूसरी सभा शाम को 6 बजे के बाद आयोजित की गई है, यह सभा मिनहाज पार्क मे रखी गई है। इस सभा को कांग्रेस के प्रभारी और वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद संबोधित करेंगे । जनता की आवाज के साथ संक्षिप्त बात करते हुये ऋचा सिंह ने कहा कि माहौल बदला है। इस क्षेत्र की जनता ने मेरे पक्ष मे मत देने का मन बना लिया है। यह माहौल बनाने के लिए मुझे घर-घर जाना पड़ा है। पश्चिमी क्षेत्र मे विकास की नई दिशा देने का मैंने वायदा किया है। समाजवादी पार्टी की अखिलेश सरकार मे जो कार्य हुये हैं, उसका भी मुझे लाभ मिल रहा है। आज की दोनों सभाओं के बाद माहौल पूरी तरह से मेरे पक्ष मे होने की मैं उम्मीद करती हूँ।

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Similar News