बहराइच।यातायात नियम का उल्लंघन करने सड़क पर फर्राटा भरने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में क्षेत्र के अलग अलग स्थानों पर चेकपोस्ट लगा कर वाहनों की चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान चौकी चौक प्रभारी शिवम त्रिपाठी ने अनेकों वाहनों को यातायात नियमों का उल्लंघन करते पाया गया। जिनके विरुद्ध कार्रवाई करते हुए वाहनों का ऑनलाइन चालान कर वाहन स्वामियों को सचेत किया गया।