जब कृषि विभाग मेरे पास था, तब मैंने आलू और धान को विदेशों में एक्सपोर्ट तक करा दिया था – शिवपाल सिंह
चौपुला पर आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि जब मैं कृषि मंत्री था तो आलू और धान को विदेशों में एक्सपोर्ट तक करा दिया था लेकिन आज की केंद्र सरकार की गलत नीतियों की वजह से आलू व धान के किसानों की हालत खराब हैं। उन्हें अपनी मेहनत व उपज का लागत मूल्य तक नहीं मिल पा रहा। आलू किसान को एक पैकेट का मात्र सौ रुपये ही मिल पा रहा है जबकि उसकी लागत कम से कम चार से पांच गुनी आती है। समाजवादी पार्टी की सरकार ने तो केन्द्र को लिखा था लेकिन केन्द्र सरकार ने आलू व धान किसानों का लाभकारी मूल्य तय नहीं किया जिस कारण किसान को अपनी उपज को औने-पौने दामों में बेचना पड़ रहा है। यदि उन्हें अपनी उपज का सही मूल्य चाहिए तो नेताजी मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व में दिल्ली की गद्दी पर भी कब्जा करना होगा। उन्होंने कहा कि नेताजी जब भी सत्ता में आये तो गरीबों, मजदूरों, किसानों और छोटे व्यापारियों के लिए ऐसी योजनाएं बनायी जिससे इन लोगों का भला हो सके। इसके पहले जसवंत नगर विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी और निवर्तमान विधायक शिवपाल सिंह यादव ने सिसहाट, नगला विधी, फुलरई, परसौआ, नगला नरिया, उसरई, भालासैया, भाउपुर, रनुआ, लाखौर, आलई और चैपुला गांवों मे घर-घर जाकर वोट मांगा ।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव