साइक‌िल छ‌िनने का ज‌िक्र करके हुए भावुक

Update: 2017-02-17 16:48 GMT
अख‌िलेश ने कहा, प्रधानमंत्री यहां आकर थाने की बात करते हैं। हम क‌िस-क‌िससे लड़ें हमसे तो साइक‌िल तक छ‌िनने की नौबत आ चुकी है। अरव‌िंद स‌िंह गोप ने साइक‌िल बचाने में हमारी मदद की है। हम बसपा, भाजपा से कहां तक लड़ें हमारे तो अपने ही हमें हराने में लगे हैं। मैं अपने बुजर्गों के सम्मान में कमी नहीं आएगी लेक‌‌िन खराब समय में काम आने वाले साथ‌ियों को हम नहीं छोड़ सकते।
मुख्यमंत्री ने कहा, हमने तो वो द‌िन तक देखा क‌ि हमें अपनी पार्टी से न‌िकाल द‌िया गया। ज‌िन लोगों ने हमें अपनों से दूर क‌िया वो अपनों के ल‌िए ट‌िकट मांग रहे थे। बसपा जब भी सत्ता में आई अरबों के पत्थर लगवा द‌िए। उन्होंने कहा क‌ि हमने उनका कार्यकाल देखा है, न जाने कितने लोगों पर झूठे मुकदमे करवा द‌िए। अख‌िलेश ने कहा, कई षडयंत्र हुए, कमाल के नेता हैं हमारे ‌प‌िता से ही हमारा झगड़ा करवा द‌िया।

सीएम ने कहा, साइक‌िल चली जाती तो हमें न जाने क‌िस कोने में भ‌िजवा द‌िया जाता है। हमें पता नहीं क‌िस चुनाव च‌िह्न से इलेक्शन लड़ना पड़ता। अखिलेश ने कहा, साम्प्रदाय‌िक ताकतों को हराने के ल‌िए हमने कांग्रेस से गठबंधन किया है। हमने ज्यादा सीटें दीं क्योंक‌ि दिल बड़ा है। दिल बड़ा हो तो दोस्ती पक्की होती है।

उन्होंने कहा क‌ि बसपा से सावधान रहना, जो नकदी लेकर टिकट देते हैं वो नकदी लेकर पता नहीं कौन सा फैसला कर दें।

Similar News