सपा –कांग्रेस गठबंधन के सभी प्रत्याशी रिकार्ड मतों से जीतेंगे – अखिलेश यादव
जालौन, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उरई मे एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हर चरण मे समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी रिकर्ड मतों से जीतने जा रहे हैं। दोनों दलों का वोट एक जगह होने की वजह से भाजपा और बसपा मे घबराहट हो गई है। इसी कारण वे अपनी हर पहले ही मान चुके हैं। इसी कारण अपनी रैलियों मे उत्तर प्रदेश के विकास की बात करने के बजाय मतदाताओं का मन भटकाने के लिए गड़े मुर्दे उखाड़ रहे हैं । मैं आप लोगों को विश्वास दिलाता हूँ कि हमारी सरकार बनने के बाद हम उत्तर प्रदेश के विकास का भी काम करेंगे ।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव