क्या अखिलेश, डिम्पल और प्रो. राम गोपाल ने शिवपाल के पक्ष मे किया मतदान

Update: 2017-02-19 05:11 GMT

इटावा, एक सवाल जो पूरे प्रदेश के नागरिकों के मन मे घुमड़ रहा है। क्या समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, उनकी पत्नी एवं सांसद डिम्पल यादव और प्रो. राम गोपाल यादव ने शिवपाल के पक्ष मे मतदान किया ? 


क्योंकि कल तक ये लोग सार्वजनिक रूप से शिवपाल के पीछे पड़े थे । वैसे मतदान इस प्रदेश के हर नागरिक का अधिकार और गोपनीय मामला होता है। इसे उजागर नहीं किया जा सकता । लेकिन मतदान करने के बाद तीनों ने जिस तरह के बयान दिये उससे तो कुछ और ही संकेत मिल रहा है। उससे ऐसा लग रहा है की व्यक्तिगत लड़ाई पर पार्टी भारी पड़ गई है।

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Similar News