कानपुर, कानपुर से समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी अजय कपूर के गोबिन्द नगर स्थित घर पर पथराव किया गया। इस समय अजय कपूर घर पर नहीं थे, मतदान के हालात का जायजा लेने के लिए क्षेत्र मे गए हुए थे। बाइक सवारों का झुंड आया, और उसने एकाएक पथराव कर दिया। जिसकी वजह से घर के काँच टूट गए हैं। कई गाड़ियों के काँच टूट गए । अजय कपूर ने बताया कि अपनी हार सुनिश्चित जान कर विपक्ष लोग इतनी नीचता पर उतर आए हैं ।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव