समाजवादी पार्टी अकेले सरकार बनाएगी, शिवपाल बनेंगे मंत्री

Update: 2017-02-19 07:18 GMT
समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव रविवार काे अपने भाई शिवपाल सिंह यादव काे वाेट डालने के लिए इटावा पहुंचे। उन्हाेंने वाेट डालने के बाद पत्रकाराें से बातचीत में बड़ा एेलान किया। बाेले इस बार समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी। बाताें ही बाताें में उन्हाेंने यहां तक कह डाला कि समाजवादी पार्टी अकेले सरकार बनाएगी। एेसे में कांग्रेस अाैर समाजवादी पार्टी के गठबंधन पर एक बार फिर से सवाल खड़े हाेने शुरू हाे गए हैं।
शिवपाल बनेंगे मंत्री
मुलायम सिंह यादव ने अागे दाे टूक कहा कि समाजवादी पार्टी के सरकार में शिवपाल काे फिर से मंत्री बनाया जाएगा अाैर अखिलेश मुख्यमंत्री रहेंगे। इसके अलावा मुलायम कुनबे से उनकी पत्नी साधना गुप्ता और बहु अपर्णा यादव भी उनके साथ सैफई में वाेटिंग करने पहुंचे।

पांच साल बहुत काम हुए
मुलायम ने कहा कि यूपी में पांच साल के अंदर बहुत सारे काम हुए हैं। इसलिए यूपी में एक बार फिर अखिलेश यादव सीएम बनेंगे।

Similar News