LIVE : 1 बजे तक 38.96 फीसद वोटिंग, सीतापुर में सबसे ज्यादा 46 फीसद मतदान

Update: 2017-02-19 07:41 GMT

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए रविवार सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया। तीसरे चरण में प्रदेश के 12 जिलों की 69 सीटों पर मतदान हो रहा है। मतदान शाम पांच बजे तक होगा तीसरे चरण में जिन 12 जिलों में मतदान हो रहा है उनमें राजधानी लखनऊ सहित कानपुर नगर, कानपुर देहात, इटावा, औरेया, मैनपुरी, कन्नौज, फर्रुखाबाद, बाराबंकी, सीतापुर, उन्नाव आदि जिले शामिल हैं।
LIVE UPDATES:-

12 जिलों की 69 सीटों पर 1 बजे तक 38.96 फीसद हुई वोटिंग
कन्नौज- 44%
औरैया- 41%
कानपूर- 38%
कानपूर देहात- 41%
सीतापुर- 46%
उन्नाव- 31%
मैनपुरी- 37%
हरदोई- 46%
लखनऊ- 41%
बाराबंकी- 45%
फरुखाबाद- 42%
इटावा- 43%


- मैनपुरी: गडेरी गांव में सपा समर्थकों ने दिवाकर समाज के लोगों को वोट डालने से रोका, पहचान पत्र फाड़ा, सोनेलाल दिवाकर के मकान में आग लगाई।

- उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव नवनीत सहगल ने लखनऊ में पत्नी के साथ डाला वोट।

डिंपल यादव ने डाला वोट
एक-एक करके मुलायम कुनबे का हर सदस्य वोट डालने जा रहा है। सैफई वोट डालने पहुंची कन्नौज से सांसद व सीएम अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने कहा कि उन्होंने सैफई की तरक्की व प्रगति के लिए वोट किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार भी समाजवादी पार्टी की सरकार पूर्ण बहुमत से बनेगी।

- मैनपुरीः नवविवाहिता ने ससुराल जाने से पहले किया मतदान। किशनी के बूथ नं 296 पर नवविवाहिता अनामिका ने विदाई से पहले मतदान केंद्र पर जाकर मतदान करके सभी को यह संदेश दे दिया कि मतदान कितना जरूरी है।

- लखनऊः सरोजिनी नगर से भाजपा की उम्मीदवार स्वाति सिंह ने वोट डाला। स्वाति सिंह का मुकाबला बसपा के शंकरी सिंह व सपा के अनुराग यादव से है।

- बिधूना विधानसभा के पूर्वा धने में मतदाताओं ने किया बहिष्कार, मतदाताओं की मांग की रोड नहीं तो वोट नहीं। 

पत्नी साधना गुप्ता के साथ मुलायम सिंह ने डाला वोट
सैफई में मुलायम सिंह यादव ने पत्नी साधना गुप्ता व छोटी बहू अपर्णा यादव के साथ वोट डाला। वोट डालने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी अकेले ही राज्य में सरकार बनाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि शिवपाल भारी बहुमत से जीतेंगे। आपको बता दें कि इससे पहले सीएम अखिलेश यादव व प्रतीक यादव वोट डाल चुके हैं। मुलायम सिंह ने कहा सपा की सरकार बनना तय है और शिवपाल मंत्री बनेंगे। उन्होंने कहा कि यूपी में विकास कार्य हुआ है और अखिलेश फिर से सीएम बनेंगे।


- भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने उन्नाव के गदन खेड़ा में डाला वोट


11 बजे तक 24.19 फीसद वोटिंग

- सैफईः बहू अपर्णा के साथ वोट डालने पहुंची साधना गुप्ता

- केंद्रीय मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता कलराज मिश्र ने लखनऊ गन्ना संस्थान बूथ पर डाला वोट

Similar News