अखिलेश के तीर : अमिताभ बच्चन को कहा- 'गुजरात के गधों का प्रचार मत करें'

Update: 2017-02-20 07:02 GMT
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के चुनावी दंगल में बयानों का दौर लगातार जारी है. पीएम मोदी के रविवार को दिए बयान पर बवाल चल ही रहा है कि अब यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दे दिया है. सियासी मैदान में बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन को खींचते हुए सीएम अखिलेश यादव ने गुजरात में 'गधों' का जिक्र कर डाला है. वे रायबरेली के ऊंचाहार में रैली को संबोधित कर रहे थे.
यूपी के चुनावी दंगल में अब गुजरात के गधों पर भी सियासत हो रही है. रायबरेली के ऊंचाहार में सीएम अखिलेश यादव ने गधों के बहाने गुजरात और अमिताभ बच्चन पर हमला किया. उन्होंने अपने एक सार्वजनिक भाषण में फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन का नाम लेकर कहा कि 'वो गुजरात के गधों का प्रचार मत करें.' गौरतलब है कि गुजरात टूरिज्म का प्रचार अमिताभ बच्चन करते हैं.

Similar News