जालौन, एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए देश के प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश की हालात का बखान करते हुए कहा कि बसपा का मतलब जानते हो मित्रों ! आप नहीं जानते हो, मैं बताता हूँ । बसपा का मतलब बहुत संपत्ति पार्टी । यानि जिसके पास बहुत संपत्ति हो, वह पार्टी बसपा है। उसकी मुखिया मायावती के पास कितनी संपत्ति है, उन्हे खुद भी नहीं पता है। हर चीज का पैसा लेती है, टिकट से लेकर जन्मदिन तक पैसा लेती हैं। पैसा ही जमा करना उनकी पार्टी का ध्येय है।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव