मोदी ने हर कदम पर इस देश की जनता को छला है – अखिलेश यादव

Update: 2017-02-20 08:55 GMT

अमेठी, एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने देश के प्रधानमंत्री पर करारा हमला करते हुए कहा कि जिंहोने गरीबों को 15 लाख रुपए देने का वायदा किया था, आज तक उन्होने किसी भी गरीब के खाते मे 15 हजार रुपए भी नहीं डाले। भारतीय जनता पार्टी ने आज तक जितने भी वायदे किए वे सभी झूठे थे। इस देश के गरीब, किसान, मजदूर लोगों ने बड़ी ही ईमानदारी से कुछ पैसे जोड़े थे, उसे भी देश के प्रधानमंत्री ने उनकी जेबों से निकलवा कर उन्हे रोड पर खड़ा कर दिया। 500 और 1000 के नोट के अतिरिक्त दूसरे पैसे न होने के कारण कितने लोगों ने मजदूरो को काम नहीं दे सके। क्योंकि उस पैसे से वह अपने बच्चों के लिए राशन नहीं खरीद सकता था। अपनी माँ के लिए दवा नहीं ला सकता था। अपना ईमानदारी का पैसा जमा करने और उसे निकालने मे न जाने कितने लोगों की जान चली गई। उसके लिए भी दो सहानुभूति के बोल नहीं निकले। उनके परिवार की भी मदद हमने की। आप सभी लोग मेरे मंच के नीचे खड़े प्रत्याशी को भारी बहुमत से जिता देना। उसे षड्यंत्र करके फंसाया गया है।

 

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Similar News