टीना और अर्जुन के साथ खेल कर टाइम पास कर रही हैं अपर्णा

Update: 2017-02-21 03:22 GMT

लखनऊ, तीसरे चरण का मतदान समाप्त होने के बाद लखनऊ कैंट से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी और मुलायम सिंह की छोटी बहू भी फुर्सत मे हैं। सांसद डिम्पल यादव के चुनाव प्रचार मे होने की वजह से बच्चों के देखने की भी ज़िम्मेदारी उठा रही हैं। उनके साथ खेल कर अपना टाइम पास कर रही हैं। इससे उनकी चुनावी थकान भी उतर रही है, और कर्तव्य पालन अलग से हो रहा है। ध्यातव्य हो की टीना और अर्जुन अखिलेश यादव के बच्चे हैं।

 

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Similar News