एसएसपी मंजिल सैनी का फर्जी फेसबुक एकाउंट बना कर पकड़ने की दी चुनौती

Update: 2017-02-21 05:59 GMT

लखनऊ, सोशल मीडिया के फायदे के साथ अब नुकसान भी समझ मे आने लगे है। हद तो उस समय हो गई, जब कम्यूटर से खेलने वालों ने लखनऊ की एसएसपी मंजिल सैनी का फर्जी एकाउंट बना कर उसमे फर्जी पोस्ट दाल दी। जैसे ही इसकी सूचना पुलिस विभाग को मिली हड़कंप मच गया। एसएसपी भी उनके इस कारनामे से अचंभित हो गई । खैर कम्यूटर एक्सपर्ट द्वारा इसकी जांच की जा रही है, जिसके ऐसे खिलाड़ियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जा सके ।

 

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Similar News