मुझ पर जो हमला करना है करो, पर आम जनता को परेशान मत करो – राहुल गांधी

Update: 2017-02-21 06:48 GMT

रायबरेली, एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने मन की पीड़ा व्यक्त करते हुये कहा की मुझ पर जो हमला करना हो, करो; लेकिन आम जनता को परेशान मत करो । प्रधानमंत्री आज कल घूम घूम कर रायबरेली और अमेठी की जनता के बारे मे अनाप-शनाप बक रहे हैं। यह ठीक नहीं है। आपकी अदावत मुझसे है। मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी ने माल्या को 9 हजार करोड़ रुपए दिये। उसने कितने लोगों को रोजगार दिया। फिर उसे इस देश से भी भगा दिया। यदि उसके बदले कहीं फूड पार्क बनाते तो लोगों को रोजगार मिलता । मतदाताओं से अपील करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि आप लोग सपा – कांग्रेस के प्रत्याशियों को जिताइए,हमारी सरकार बनी, तो हम इसी दिशा मे काम करेंगे ।

 

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Similar News