लखनऊ, बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने आज सुबह आरोप लगाते हुए कहा कि इस देश के प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी ने राजनीति को सबसे निचले स्तर तक गिरा दिया है। वे अब शमशान और कब्रिस्तान पर बयान दे रहे हैं। वे चुनाव को जाति और धर्म का रंग देकर चुनाव जीतना चाहते हैं, जबकि सुप्रीम कोर्ट ने इस पर पाबंदी लगा रखी है। नरेंद्र मोदी सहित भाजपा के सभी नेता बसपा को चुनाव जीतता देख कर बहुत घबराए हुए हैं। उनको लगता है कि कोई भाजपा शासित राज्यों की कानून व्यवस्था और विकास के बारे मे कोई सवाल न पूछ ले। मैं नरेंदर मोदी से पूछती हूँ, कि वे बताएं भाजपा शासित राज्यों के क्या हाल हैं ?
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव