राजनाथ सिंह सिर्फ नाम के मंत्री हैं, उसकी चलती-वलती नहीं है – लालू प्रसाद यादव

Update: 2017-02-21 07:13 GMT

रायबरेली, एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी हिटलर है। उसके मंत्रिमंडल मे किसी की चलती-वलती नहीं है। आपके यहाँ के राजनाथ सिंह को उसने गृह मंत्री बनाया है, दरअसल बिना मोदी से पूछे वह कोई काम नहीं कर सकते हैं। इस पार्टी और सरकार मे मोदी से बड़ा और आगे कुछ नही। जिसने इस पार्टी को खड़ा किया, अटल बिहारी वाजपेयी मरणासन्न पड़े हैं। उसके खिलाफ कोई बोलने वाला नहीं है। वह तो चाहता है कि विपक्ष मे भी उसके खिलाफ कोई न बोले।

 

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Similar News