पोस्टर वॉर: BJP ने योगी को बताया यूपी का क्रांतिवीर, 'रंगा बिल्ला जैसी है राहुल-अखिलेश की जोड़ी'

Update: 2017-02-21 11:18 GMT
गोरखपुर: यूपी विधानसभा के छठें चरण के चुनाव 4 मार्च को होंगे| गोरखपुर में 4 मार्च चुनाव की तारीख है| जैसे जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ता चुनावी जंग में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ रहे हैं। चुनावी सरगर्मी का आलम कुछ इस तरह कार्यकर्ताओं पर तारी है कि वो खुले आम संहिता का उल्लंघन भी करते नजर आ रहे हैं|

गौरतलब है कि, यूपी विधानसभा के छठे चरण के चुनाव 4 मार्च को होंगे, जिसके चलते गोरखपुर में पोस्टरवॉर की जंग तेज हो गई है। पोस्टरवॉर की ही इस जंग में विगत दिनों कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी एक पोस्टर जारी किया था जिसमें अखिलेश राहुल को कारन- अर्जुन दिखाया था। और सोनिया गाँधी को उनकी माँ की भूमिका में दिखाया गया है। इस पोस्टर में उनकी जोड़ी को नंबर 1 बताया गया था|

उसी के जवाब में आज गोरखनाथ मंदिर स्थित चकसा हुसैन के पास बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा ने भी एक बार फिर आचार संहिता का उल्लंघन कर एक पोस्टर जारी किया जिसमें योगी आदित्यनाथ को यूपी का क्रांतिवीर दिखाया गया है| और स्लोगन दिया गया है कि- चोर चोर मौसेरे भाई, ये है इनकी माई| तो वहीँ अखिलेश और राहुल को रंगा बिल्ला की जोड़ी दर्शाया गया है और इस पोस्टर में मेरठ कैराना मथुरा दंगो का भी जिक्र है। तो वहीँ इस पोस्टर में खाट की चारों पायों पर अखिलेश, डिंपल, राहुल, प्रियंका के कंधो पर सवार सोनिया गाँधी को खाट पर सवार कर टू जी ,कामनवेल्थ, कोयला घोटालो का मुखिया दर्शाया गया है। पोस्टरवॉर की इस जंग में ये देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता अब इसका उत्तर किस तरह से देते हैं।

Similar News