लखनऊ: आज शाम यूपी में चौथे चरण के लिए चुनाव प्रचार का दौर थम जाएगा| बता दें कि, चौथे चरण में बुंदेलखण्ड क्षेत्र के कई जिलों समेत 12 जिलों की 53 सीटों के लिए चुनाव होंगे| यूपी चुनाव के इस चौथे चरण में कुल 680 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा|
23 फरवरी को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र रायबरेली के साथ-साथ प्रतापगढ़, कौशाम्बी, इलाहाबाद, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, बांदा, हमीरपुर, चित्रकूट और फतेहपुर जिलों की 53 सीटों पर मतदान होंगे|
चौथे चरण चुनाव में इलाहाबाद की उत्तरी सीट पर सबसे ज्यादा 26 प्रत्याशी मैदान में हैं| वहीं, फतेहपुर(खागा), कौशाम्बी(मंझनपुर) और प्रतापगढ़(कुंडा) में सबसे कम छह-छह प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं|
चौथे चरण के चुनाव में जिन प्रमुख प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा, उनमें कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी की बेटी आराधना मिश्रा(रामपुर खास), बाहुबली निर्दलीय प्रत्याशी रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया(कुंडा), बाहुबली विधायक अखिलेश सिंह की बेटी कांग्रेस प्रत्याशी अदिति सिंह(रायबरेली), विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य के बेटे उत्कर्ष मौर्य(उंचाहार सीट- रायबरेली), सपा के वरिष्ठ नेता रेवती रमण सिंह के बेटे उज्ज्वल रमण सिंह(करछना- इलाहाबाद) और विधानसभा में विपक्ष के नेता गयाचरण दिनकर(नरैनी-बांदा) शामिल हैं|