राहुल – अखिलेश का अधूरा रह गया रोड शो, समय सीमा खत्म होते ही डीएम ने रुकवाया

Update: 2017-02-21 12:17 GMT

इलाहाबाद, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का संयुक्त रोड शो अपना पूरा तय रास्ता पूरा नहीं कर पाया। अधिक भीड़ होने के कारण रथ बहुत ही धीरे-धीरे चलता रहा। चौथे चरण मे ही इलाहाबाद मे मतदान होना है, इस कारण प्रचार और सभा की समय सीमा 5 बजे तक ही थी। जैसे ही 5 बजने को हुये डीएम खुद चल कर आए और अखिलेश जी से रोड शो समाप्त करने को कहा। उन्होने तुरंत ही रोड शो समाप्त कर दिया ।

 

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Similar News