बसपा प्रत्याशी बज़्मी सिद्दिक़ी को जिताने की अपील कर गयी मायावती

Update: 2017-02-22 10:54 GMT
फैजाबाद। वासुदेव यादव
जिले के जीआईसी स्कूल में बुधवार को
जनसभा में बीएसपी सुप्रीमो मायावती का बयान-सपा सरकार का कार्यकाल अति निराशाजनक रहा-माया,मुलायम ने पुत्र मोह की वजह से शिवपाल को अपमानित किया,शिवपाल खेमे के लोग अखिलेश को नुकसान पहुंचाएंगे-माया,सपा के दोनों खेमे एक दूसरे को नुकसान पहुंचाएंगे-मायावती,बीजेपी के चुनाव वायदे हवा हवाई हुए-मायावती,बीजेपी ने कोई चुनावी वायदा पूरा नहीं किया-मायावती।किसी गरीब के खाते में एक भी रुपया नहीं आया-मायावती,किसी भी किसान का कर्जा केंद्र सरकार ने माफ नहीं किया,बीजेपी को लोग भारतीय जुमला पार्टी कहने लगे हैं-मायावती,ध्यान बांटने के लिए बीजेपी किस्म-किस्म की नाटकबाजी कर रही,बीजेपी बिना तैयारी के नोटबंदी का पीड़ादायी फैसला लिया-मायावती,बीजेपी की नोटबंदी से लाखों युवा बेरोजगार हो गए हैं-मायावती,बड़े-बड़े पूंजीपतियों और धन्नासेठों का पैसा बीजेपी ने सफेद किया। वह अयोध्या बसपा प्रत्याशी बज़्मी सिद्दिक़ी के पक्ष में बोल रही थी। सभी से कहा कि बज़्मी को वोट देकर जीता देना। यही मेरा सवसे बड़ा सम्मान होगा।


    बीजेपी की नोटबंदी दाल में थोड़ा नहीं बहुत काला है-मायावती,बीजेपी ने देश को नहीं बताया कि कितना कालाधन वापस हुआ-माया,बीजेपी नोटबंदी से क्या लाभ हुआ नहीं बता रही-मायावती,बीजेपी की केंद्र सरकार ने नोटबंदी निजी स्वार्थ के लिए की-मायावती,बीजेपी की केंद्र सरकार ज्यादातर काम प्राईवेट सेक्टर को दे रही-माया,बीजेपी के शासनकाल में लगातार दलितों का शोषण हो रहा है-मायावती,बीजेपी सरकार की नीति आरक्षण व्यवस्था को खत्म करने की-माया,बीएसपी गरीब सवर्णों और मुस्लिम को आर्थिक आधार पर आरक्षण की पक्षधर है,देश में साम्प्रदायिक और कट्टरवादी ताकतें मजबूत हो रहीं हैं-मायावती,बीजेपी चुनाव में काफी बढ़चढ़ कर वायदे कर रही-मायावती,बीजेपी दिल्ली की कानून व्यवस्था नहीं संभाल पा रही-मायावती,BJP कई गुना बड़े उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था संभालने की बात कर रही,मैनेज और झूठ के आधार पर किए गए मीडिया सर्वे से जनता सावधान है,3 चरणों में बीएसपी के उम्मीदावारों को बहुत ज्यादा वोट मिला-मायावती,अभी तक के मतदान से संकेत मिल रहे बीएसपी की सरकार बनने जा रही,बीजेपी दूसरे तीसरे नम्बर पर आने के लिए चुनाव लड़ रही-मायावती,पीएम मोदी अब शमसान और कब्रिस्तान को मुद्दा बना रहे-मायावती,बीजेपी एंड कंपनी ने हिंदुओं की परम्पराओं को अपने राज्यों में लागू नहीं किया,बीएसपी सरकार में किसी को कानून को हाथ में नहीं लेने दिया-मायावती,बीजेपी की नाटकबाजी अब कहीं चलने वाली नहीं है-मायावती,मतदान को देखकर बीजेपी नेताओं के चेहरे उतरने लगे हैं-मायावती,निर्दोष लोगों को जेल से बाहर निकाला जाएगा-मायावती,सर्जजन हिताय-सर्वजन सुखाय के आधार पर सरकार चलेगी-माया,अब स्मारकों और मूर्तियों का निर्माण नहीं किया जाएगा-मायावती। इस दौरान हजारो की भीड़ रही।

Similar News