बुंदेलखंड: चौथे चरण में 12 जिलों की 53 सीटों पर को वोटिंग चल रही है लगभग १० प्रितिशत मतदान हुआ है १० बजे तक । पिछली बार सर्वाधिक सीटें जीतने वाली सपा के साथ ही रायबरेली में चुनाव होने के कारण कांग्रेस की प्रतिष्ठा भी दांव पर है। बुंदेलखंड के जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, बांदा, चित्रकूट के अलावा रायबरेली, प्रतापगढ़, कौशांबी, इलाहाबाद और फतेहपुर में वोट पड़ेंगे।
यहां वही दल या उम्मीदवार जीत हासिल करता है जो पिछड़ी जाति के वोटरों को साध पाता है। इन सीटों पर ब्राह्राण वोटरों की संख्या भी अच्छी खासी है। पिछड़ों में अत्यन्त पिछड़े निषाद, मल्लाह, केवट, राजभर, कुम्हार, बिन्द, धीवर, कहार, गोड़िया, मांझी आदि जातियों की निर्णायक संख्या हैं और इन जातियों का झुकाव जिस दल की ओर होगा है जीत का परचम लहराएगा
हमीरपुर की सदर सीट पर निषादों के साथ कुशवाहा, पाल जैसी पिछड़ी जातियां हार-जीत तय करती हैं तो वहीं राठ विधानसभा (सुरक्षित) सीट पर लोधी मतदाता सर्वाधिक है। चित्रकूट में जातीय समीकरण पर नजर डाली जाए तो यहां करीब 80 हजार दलित वोटर हैं। इसके अलावा ब्राह्मण, कुर्मी, यादव, वैश्य, मुस्लिमों की संख्या भी अच्छी खासी है।
जालौन में सवर्ण वोटरों की संख्या अधिक है, लेकिन पिछड़ी जातियां ही जीत-हार तय करती हैं।