अनुशासनहीनता समाजवादी पार्टी मे बर्दाश्त नहीं की जाएगी – धर्मेन्द्र यादव

Update: 2017-02-24 08:29 GMT

गोरखपुर, बातचीत के दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के भाई व सांसद धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी मे किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बड़े से बड़ा नेता भी यदि अनुशासनहीनता करता पाया जाएगा, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बख्शा नहीं जाएगा। जो लोग मिलीभगत कर रहे हैं, उन्हे भी बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। वे समझते हैं कि रात के अंधेरे और मोबाइल पर छुप कर बात करने से उनकी कारस्तानी हमें पता नहीं चलेगी, तो यह उनका भ्रम है। जैसे ही हमें पुख्ता सबूत मिलेंगे, उसे पार्टी से निकाल बाहर कर दिया जाएगा।

 

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Similar News