मोदी जी ! सपा का नेता, चाहे छोटा हो या बड़ा, किसी से नहीं डरता – सांसद धर्मेन्द्र यादव
गोरखपुर, बातचीत के दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के भाई व सांसद धर्मेन्द्र यादव ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी का नेता छोटा हो, या बड़ा, किसी से नहीं डरता है। साथ ही उन्होने यह भी कहा कि आर एस एस के प्रवक्ता कुछ भी बोलें, भाजपा और मोदी को उससे कोई आपत्ति नहीं होती है। मौन रह कर वे उसका समर्थन करते हैं। यह समर्थन करने की उनकी अपनी स्टाइल है। पी एम मोदी पर और कटाक्ष करते हुए उन्होने कहा कि अभी तक कोई भी ऐसा प्रधानमंत्री नहीं हुआ, जिसने प्रधानमंत्री पद की गरिमा को इस तरह तारतार किए हो। जिस स्तर पर मोदी आ गए हैं, वह उन्हे शोभा नहीं देता है।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव