समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज फ़ैज़ाबाद के गुलाबबाड़ी मैदान मे एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभी से आपको बुलेट ट्रेन का सपना दिखा दिया है। तीन साल बीत गए, अभी तक उन्होने इस सपने को पूरा करने की शुरुआत भी नही की। आने वाले दो सालों मे भी उस पर कोई काम नहीं होगा। यह आप लोग देख लेना। वे तो सिर्फ सपने बेचते हैं। केवल सपने बेचते हैं। एक सपना के बाद, दूसरा और दूसरे के बाद तीसरा, उनका यह सपने दिखाने का क्रम ही नहीं टूटता है। लेकिन फ़ैज़ाबाद के लोग समझदार हैं, उत्तर प्रदेश के लोग समझदार हैं, वे लोगो पर विश्वास तो करते हैं, लेकिन जब कोई धोखा देता है, तो उसे सबक भी सिखाते हैं ।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव