मोदी की तुगलकी नीतियों के कारण करीब 3 लाख लोगों को अमेरिका से पड़ सकता है लौटना – मायावती
लखनऊ, बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने आज देश के प्रधानमंत्री पर हमला बोलते हुये कहा कि मोदी की गलत नीतियों का खामियाजा अमेरिका मे रह रहे करीब 3 लाख भारतीय परिवारों को भुगतना पड़ सकता है। एच- बी – 1 बीजा के संबंध मे मोदी सरकार का रवैया बहुत ही लचर है। इन सब मसलों को त्याग कर मोदी कब्रिस्तान और शमशान की राजनीति कर रहे हैं।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव