पीएम की मण्डल स्तर की रैलियों मे बाहरी भीड़ – अरविंद सिंह गोप

Update: 2017-02-25 05:54 GMT

बाराबंकी, समाजवादी पार्टी के विश्व्स्त एवं अखिलेश सरकार मे कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप ने आज जनता की आवाज के संपादक से चर्चा करते हुये आरोप लगाया कि देश के प्रधानमंत्री की जो रैलियाँ हो रही हैं, उनके बाहरी लोगों की संख्या ज्यादा है। भाजपा ने प्रदेश के कुछ नेताओं को इसी पर लगा रखा है कि वे नरेंद्र मोदी की रैलियों मे भीड़ जुटाने का ही काम करें। वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की रैलियों मे उनकी बनिस्पत अधिक भीड़ हो रही है। और इस प्रदेश के लोगों का अखिलेश यादव के कार्यों के प्रति विशेष आकर्षण भी हम सभी महसूस कर रहे हैं। अभी तक हुये मतदान मे मुझे जो खबर है, उसके अनुसार हम सरकार बनाने की दिशा मे अग्रसर हैं।

 

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Similar News