अमित शाह बताएं, जहां पर भाजपा सरकारें हैं, वहाँ कितने क़तल खाने बंद करवाए – मायावती

Update: 2017-02-25 10:05 GMT

देवरिया, एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से सवाल पूछा कि उत्तर प्रदेश की अपनी हर चुनावी सभा मे यह कहते हुए फिर रहे हैं कि उनकी सरकार आएगी, तो वह यहाँ के क़तल खाने बंद कर दें। पहले वे यह बताएं कि जिन राज्यों मे भाजपा सरकारें हैं, वहाँ कितने क़तल खाने उन्होने बंद किए हैं। जहां तक मुझे जानकारी है, उसके अनुसार भाजपा सरकार आने के बाद उन सभी राज्यों मे क़तल खानों की संख्या मे बहुत इजाफा हुआ है । यहाँ की जनता उनके इस जुमले के चक्कर मे आने वाली नहीं है।

 

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Similar News