युवाओं को बहुत उम्मीद थी कि नरेंद्र मोदी उनके लिए कुछ करेंगे, लेकिन नहीं किया – राहुल गांधी

Update: 2017-02-26 04:01 GMT

लखनऊ, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने एक सवाल के जवाब मे कहा कि केवल उत्तर प्रदेश ही नहीं, पूरे डीशह के युवाओं को उनसे बहुत उम्मीद थी, उनका मानना था कि यदि मोदी जी की सरकार आएगी, तो वे युवाओं के लिए कुछ करेंगे। उनके लिए रोजगार और नौकरी के अवसर मुहैया करवाएँगे, लेकिन तीन साल बीत गए, अभी तक उन्होने इस दिशा मे कदम नहीं बढ़ाया। जिसकी वजह से इस देश का युवा फिर उनसे हट कर सोचने लगा है। वह और किसी विकल्प की तलाश मे है। वह विकल्प हम और अखिलेश देने के लिए आगे आए हैं। इसकी वजह से वह उसका झुकाव कांग्रेस और सपा गठबंधन की ओर बढ़ा है। जिसका फायदा हमें इस चुनाव मे मिल रहा है।

 

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Similar News