मोदी जी ! रमजान से अधिक बिजली हमने दीपावली मे दी है, पता कर लीजिये – अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कुशीनगर जिले के कप्तानगंज मे कनौजिया इंटर कालेज मे आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी आप केवल दीपावली मे बिजली की बात करते हैं। इस प्रदेश मे हमारे भाईजान भी रहते हैं। हमारे लिए त्योहार त्योहार होता है, चाहे वह किसी भी मजहब का हो। लेकिन अब आपने मुद्दा उठा ही लिया है, तो आपको बता दूँ कि हमने रमजान से अधिक बिजली दीपावली पर दी है। आप इस देश के प्रधानमंत्री हैं, पता कर लीजिये। बिजली मे प्रदेश की जनता को मत उलझाइए, बिजली के आधार पर इस प्रदेश के तर-त्योहारों को मत बाटिए। हर त्योहार हमें भाईचारा सिखाते हैं। मिल – जुल कर रहना सिखाते हैं।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव