सपा – भाजपा के सभी नेता बिना दुम के गधे हैं – अफजाल अंसारी

Update: 2017-02-26 09:34 GMT

मऊ, एक चुनावी सभा को सबोधित करते हुए बसपा के उम्मीदवार अफजाल अंसारी ने कहा कि इस समय गधे अपनी बात कर रहे हैं । संकेतों ही संकेतों मे उन्होने भाजपा और सपा के सभी नेताओं की ओर इशारा करते हुए बड़े ही शायराना अंदाज मे कहा कि इन दोनों दलों के नेता, जो बोल रहे हैं बिना दम के गधे हैं । उनके इस बयान को सुन कर मंच पर बैठे नेताओं सहित सभी जनता भी हंसने लगी। लेकिन उनके इस बयान की राजनीतिक हल्कों मे भी खूब चर्चा हो रही है।

न उल्लू न खूस्शू न खर देखता हूँ, अजब तरह का जानवर देखता हूँ, बहुत मिलती जुलती है सूरत तुम्हारी, फ़क़त एक दुम की कसर देखता हूँ

 

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Similar News