जौनपुर की इमरती हमने बहुत खाई है – डिम्पल यादव

Update: 2017-02-26 09:54 GMT

जौनपुर, शाहगंज मे एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुये समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी सांसद डिम्पल यादव ने कहा कि जौनपुर की इमारती हमें बहुत पसंद है, हमने बहुत इमरती खाई है। तभी पीछे से आवाज आई कि आपके लिए इमरती रखवा दी गई है। उन्होने कहा कि हमारे ललई विधायक को भरी मतों से जिता देना, यहाँ गठबंधन के सभी उम्मीदवारों को जिता देना। जब हमारी सरकार बन जाये, तो हम जौनपुर की इमरती खाते रहें, और यह याद करके खुश होते रहे कि हमारे कहने पर जौनपुर के लोगों ने सभी प्रत्याशियों को जिताया ।

 

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Similar News