51 सीटों पर कल मतदान, इनकी क‌िस्मत का होगा फैसला

Update: 2017-02-26 11:11 GMT
यूपी में पांचवें चरण के चुनाव के लिए शनिवार को प्रचार थम चुका है। इस चरण में 11 जिलों की 51 सीटों के लिए मतदान 27 फरवरी सोमवार को होगा।
इस चरण में बलरामपुर, गोंडा, फैजाबाद, अंबेडकरनगर, बहराइच, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीरनगर, अमेठी व सुल्तानपुर की विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा। शनिवार शाम पांच बजे इन क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार बंद हो गया।

चुनाव आयोग ने प्रचार बंद होने के साथ ही निर्वाचन क्षेत्रों के मतदाताओं को छोड़कर अन्य सभी दलों के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व प्रचारकों को क्षेत्र छोड़ने के निर्देश दिए हैं। साथ ही निर्वाचन क्षेत्र की सीमा पर चेकपोस्ट स्थापित कर विशेष जांच अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।

यह अभियान मतदान वाले सभी क्षेत्रों में अगले दो दिन चलाने के लिए कहा गया है। इस दौरान सभी आने-जाने वाले वाहनों पर विशेष नजर रखी जाएगी। दूसरे जिलों के लोग यदि इन क्षेत्रों में रुके हैं तो उनकी पहचान करने के लिए कहा गया है।
पांचवें चरण में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी ताकत झोंक दी। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ताबड़तोड़ तीन जिलों में आठ जनसभाएं कीं।

उन्होंने बस्ती, संतकबीरनगर व सिद्धार्थनगर में चुनाव प्रचार किया। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने अंबेडकरनगर में प्रचार किया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर ने बस्ती में प्रचार कर कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने की अपील की।
अमेठी से प्रदेश सरकार के मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति, इसी सीट से राज्यसभा सांसद संजय सिंह की पत्नी अमीता सिंह व पहली पत्नी गरिमा सिंह, अकबरपुर से राममूर्ति वर्मा, तरबगंज से विनोद कुमार उर्फ पंडित सिंह, मिल्कीपुर से अवधेश प्रसाद, अयोध्या से पवन पांडेय, जलालपुर से शंखलाल मांझी, मटेरा से यासर शाह, महादेवा से रामकरन आर्य और गैसड़ी से एसपी यादव की प्रतिष्ठा दांव पर है।

ये है फैक्ट फाइल
कुल मतदाता--1.84 करोड़
पुरुष मतदाता--0.99 करोड़
महिलाएं--0.85 करोड़

थर्ड जेंडर--946
पोलिंग सेंटर--12,791
पोलिंग बूथ- 19,167

Similar News