लखनऊ, सपा के प्रदेश कार्यालय पर एक प्रेस को संबोधित करते हुये कहा कि मैं जहां भी जाता हूँ, मैंने क्या काम वहाँ किया है, यह बताता हूँ। मेरी इच्छा है कि प्रधानमंत्री जहां जाए, तीन साल मे उनके लिए क्या किया, यह जरूर बताए। लेकिन वे मन की बात मे मशगूल हैं। वे मन से बाहर निकले और जनता को उनके द्वारा जो काम हुआ हो, जरूर बताएं ।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव