नरेंद्र मोदी से मैं अपील करता हूँ कि किसानो का ऋण माफ करने का जो वायदा किया है उस जरूर निभाए – अखिलेश यादव

Update: 2017-02-26 13:30 GMT

लखनऊ, सपा के प्रदेश कार्यालय पर एक प्रेस को संबोधित करते हुये कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील कर रहा हूँ, कि उनकी सरकार बने या न बने, किसानो का ऋण जरूर माफ करें। जबसे ऋण माफी की बात की है, तबसे महाराष्ट्र के किसानों की भी आशाएँ बंध गई हैं। इस यह चुनावी जुमला मत बनाए, महाराष्ट्र मे सबसे ज्यादा किसान आत्महत्या कर रहे हैं। चुनाव बाद पूरे देश के किसानों का ऋण माफ करें।

 

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Similar News