अखिलेश ने पीएम को खुली बहस की चुनौती दी

Update: 2017-02-26 13:31 GMT

लखनऊ, सपा के प्रदेश कार्यालय पर एक प्रेस को संबोधित करते हुये कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील कि वे जब चाहें, जहां चाहे, खुली बहस कर लें। वे चाहें तो उन गावों मे कर लें, जिनका उन्होने विकास किया है, या बनारस के घाटों पर कर लें । बनारस के घाट ज्यादा अच्छा रहेगा। मैं उनसे खुली बहस के लिए तैयार हूँ।

 

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Similar News