कुछ लोग तो चुनाव में हार को देखकर डूबी हुई नाव में जाकर बैठ गएः

Update: 2017-02-27 07:27 GMT
प्रधानमंत्री मोदी मऊ, में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं, सुबह जब मैं दिल्ली से निकला तो पता चला, बहुत बड़ी संख्या में लोग मतदान कर रहे है, 2014 के चुनाव में सुशील राय के आकस्मिक निधन की वजह से नही आ पाया था, जैसे-जैसे चुनाव आगे बढ़ रहा है, लोगों ने मान लिया यूपी बीजेपी की सरकार बन जाएगी, हम सबका साथ, सबका विकास करने वाले लोग है, जब चुनाव घोषित हुए, तो सपा को लग गया की जीत नही पाएंगे, इसलिए वो कांग्रसे की गोद में बैठ गए, जनता दुध का दुध,पानी का पानी करना बहुत अच्छी तरह से जानती है

Similar News