घोटाले के आरोपी यादव सिंह भेजे गए लखनऊ जेल

Update: 2017-02-27 09:58 GMT

लखनऊ, भ्रष्टाचार के बादशाह एवं नोयडा विकास प्राधिकरण के चीफ इंजीनियर के संबंध मे सुनवाई करते हुए अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है। इसके अलावा ईडी को भी तीन दिन तक पूछताछ की परमीशन मिली है। उसकी तय तारीख 28 फरवरी,1 व 2 मार्च है। ईडी मनी लांड्रिङ्ग के संबंध मे लखनऊ में पूछताछ करेगी। इन 14 दिनों मे पुलिस विभिन्न आरोपों से संबन्धित पूछताछ करेगी। कई खुलासे होने की आशा व्यक्त की जा रही है।

 

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Similar News