नई दिल्ली, देश के 9 सरकारी बैंक आज हड़ताल पर रहेंगे। अपनी मांगों के लिए उन्होने करीब 15 दिन पहले एक सांकेतिक हड़ताल करके चेतावनी दी थी, लेकिन देश के प्रधानमंत्री ने उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया। जिसकी वजह से वे आहत होकर यह निर्णय लिया है। आज ये सभी बैंक हड़ताल पर रहेंगे। और मोदी के खिलाफ धारणा-प्रदर्शन भी करेंगे । जैसी जानकारी प्राप्त हुई है, आर एस एस समर्थित दो बैंकों ने अपना आंदोलन वापस ले लिया है, और यह घोषणा की है कि खूब काम करें, जिससे ग्राहकों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव