मऊ, बाहुबली मुख्तार अंसारी के समर्थन मे एक रैली को संबोधित करते हुए बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री की रैली की भीड़ बटोरी हुई होती है। जबकि उनकी रैलियों मे जो भीड़ होती है, वह स्वत: आती है। भाड़े की भीड़ लाने पर भी मोदी की रैलियों मे बड़ी मुश्किल से 20 – 25 हजार की भीड़ इकट्ठा हो पाती है। उनकी सभा मे कुर्सियाँ भी दूर – दूर डाली जाती हैं। फिर क़हते हैं कि मैदान छोटा पड़ गया । इससे इनकी मानसिकता आपको समझ मे आती है। मैं आप लोगों से अपील करती हूँ कि मोदी को जवाब देने के लिए मुख्तार अंसारी को भारी बहुमत से विजयी बनाना है।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव