छोटी सोच के मोदी गाय और गंगा के नाम पर देश को न बांटे – आजम खान

Update: 2017-02-28 09:11 GMT

मऊ, देश के वजीरे आला नरेंद्र मोदी से छत्तीस का आकडा रखने वाले समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और मंत्री आजम खान ने एक बयान मे कहा कि देश के वजीरे आला नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के लोगों को गाय और गंगा के नाम पर बाँट रहे हैं। जो ठीक नहीं है। गाय और गंगा के सहारे हिंदुओं को एकजुट करने के पीछे उनकी गंदी मानसिकता काम कर रही है। इस देश मे और भी लोग रहते हैं। उनका जरा सा भी इस देश के वजीरे आला को ख्याल नहीं है।

 

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Similar News