पीएम भी आजमगढ़ वालों से डर गए, इसीलिए बगल से चले गए – अखिलेश यादव

Update: 2017-02-28 10:12 GMT

आजमगढ़, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुबारकपुर मे एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम भी आजमगढ़ वालों से डर गए, इसीलिए वे यहाँ नहीं आए और बगल से चले गए। उन्हे मालूम हो गया था कि आजमगढ़ की सभी सीटें समाजवादी पार्टी जीतने वाली है, इसलिए वे यहाँ आकर भी क्या करते । दरअसल वे सभी अब गठबंधन को मिल रहे अपार समर्थन से घबरा गए हैं।

 

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Similar News