रायबरेली की घटना की जांच के लिए सपा ने बनाया जांच दल

Update: 2017-07-01 01:29 GMT
समाजवादी पार्टी ने रायबरेली के इटौरा बुजुर्ग गांव में हुई घटना की जांच के लिए एक पांच सदस्यीय दल भेजने का फैसला किया है। पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर यह दल तीन जुलाई को घटना स्थल पर जाएगा। दल का नेतृत्व विधायक उज्जवल रमण करेंगे। इसके अलावा दल में विधायक शैलेंद्र यादव ललई, राकेश प्रताप सिंह, पूर्व मंत्री अरुण वर्मा व पवन पांडेय हैं। स्थानीय विधायक डा. मनोज पांडेय व जिलाध्यक्ष राम बहादुर यादव भी साथ में रहेंगे। उज्जवल रमण पांच जुलाई को अपनी रिपोर्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष को देंगे। सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने यह जानकारी दी।

Similar News