समाजवादी पार्टी ने रायबरेली के इटौरा बुजुर्ग गांव में हुई घटना की जांच के लिए एक पांच सदस्यीय दल भेजने का फैसला किया है। पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर यह दल तीन जुलाई को घटना स्थल पर जाएगा। दल का नेतृत्व विधायक उज्जवल रमण करेंगे। इसके अलावा दल में विधायक शैलेंद्र यादव ललई, राकेश प्रताप सिंह, पूर्व मंत्री अरुण वर्मा व पवन पांडेय हैं। स्थानीय विधायक डा. मनोज पांडेय व जिलाध्यक्ष राम बहादुर यादव भी साथ में रहेंगे। उज्जवल रमण पांच जुलाई को अपनी रिपोर्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष को देंगे। सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने यह जानकारी दी।