रामगढ़। प्रतिबंधित मांस को लेकर रामगढ़ में हुए बवाल व हत्या की घटना के तीसरे दिन शनिवार को माहौल सामान्य रहा। सुबह करीब सात बजे पुलिस ने पतरातू बस्ती स्थित भाजपा जिलाध्यक्ष पप्पू बनर्जी के आवास से एक नामजद अभियुक्त भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी नित्यानंद महतो को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, एक नामजद छोटू राणा ने रामगढ़ कोर्ट में सरेंडर कर दिया। दोनों नामजद अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।
उपायुक्त राजेश्वरी बी व एसपी किशोर कौशल ने शाम को पत्रकारों से बातचीत में बताया कि अभी तक तीन नामजद व एक अप्राथमिक अभियुक्त की गिरफ्तारी हो चुकी है। उधर, संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की तैनाती व गश्ती जारी रही। दूसरे दिन भी जिले में निषेधाज्ञा लागू रही। पुलिस ने 12 नामजद अभियुक्तों सहित अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए शुक्रवार को रातभर छापेमारी अभियान जारी रखा। आरोपियों पर दबाब बनाने के लिए नामजद अभियुक्तों के परिवार के कई सदस्यों को भी घर से उठाकर थाने लाया गया है।
वाट्सएप में जारी फोटो व वीडियो के आधार पर पुलिस ने बाजार टांड़ निवासी रमेश महतो सहित कई लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हजारीबाग रेंज के डीआइजी भीमसेन टूटी लगातार रामगढ़ में कैंप कर रहे हैं। डीसी, एसपी, डीडीसी सहित जिले के अन्य वरीय पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारी भी लगातार रामगढ़ थाना में कैंप कर रहे हैं।