संविदा कर्मियों का आंदोलन तेज, बरेली कॉलेज में ...

Update: 2017-07-05 03:31 GMT

बरेली। (हृदेश यादव) जिले के सबसे बड़े बरेली कालेज पर पहले दिन ही संविदा कर्मचारियं ने ताला डाल दिया। गर्मियों की छुट्टियों के बाद शनिवार को कॉलेज खुला था। यहां के 175 संविदा कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया है। अब यह मुद्दा जोर ...पकड रहा 

यहां बरेली कॉलेज,बरेली में 2 महीने पहले 175 संविदा कर्मचारियों को प्रबन्ध समिति के सचिव द्वारा नौकरी से निकाल दिया गया है जो कि 20 वर्षो से पूर्व से यहाँ अपनी सेवाएं दे रहे थे।

जिसकी वजह से 175 गरीब परिवारों का भविष्य अंधकारमय हो गया है।

ये गरीब 2 महीने से ज्यादा समय से धरना दे रहे हैं और अब एक जुलाई से तालाबन्दी कर दी है। जिला प्रशासन इनकी कोई सुध नही ले रहा और कॉलेज प्रशासन ने इन पर मुकदमा लिखवा दिया है।




Similar News