बहराइच। अमेरिकन इंस्टिट्यूट ऑफ इंग्लिश लैंग्वेज में आगामी 16 जुलाई ,रविवार को संस्थान की ओर से छात्रों के लिए सेमिनार का आयोजन हो रहा है। संस्थान के डायरेक्टर चन्दन पाण्डेय ने बताया कि इस कार्यक्रम में सेमिनार के साथ ही समाज की समस्यायों एवम हर तरह से एक आईने का कार्य करने वाले पत्रकारों के हेतु सम्मान समारोह का भी आयोजन विशेष तौर पर किया जा रहा है।
सेमिनार में प्रतिभाग करने वाले छात्रों द्वारा जीएसटी, आतंकवाद, विमुद्रीकरण एवम प्रदूषण जैसे विभिन्न विषयों पर विचार प्रस्तुत किये जायेंगे। साथ ही साथ सेमिनार में समाज को स्वस्थ बनाने पर प्रकाश डाला जाएगा।
बताते चलें कि इस दौरान व्यक्तित्व विकाश के कार्यक्रम भी सम्पन्न किये जायेंगे।