शंकर सिंह वाघेला का दांव-कांग्रेस को झटका, वाघेला बोले- 24 घंटे पहले ही मुझे कांग्रेस ने पार्टी से निकाला
गुजरात कांग्रेस के बड़े नेता शंकर सिंह वाघेला ने गांधीनगर में जन्मदिन सम्मेलन के दौरान खुलासा किया कि उन्हें 24 घंटे पहले ही पार्टी से निकाल दिया गया। कांग्रेस से नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे सत्ता की लालसा नहीं। कहा कि आरएसएस से मेरा पुराना नाता रहा है।
इस दौरान भारी जनसैलाब उमड़ा है। उनका आज का फैसला गुजरात की भविष्य की राजनीति के लिए अहम माना जा रहा है।
दरअसल, गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस में उथल-पुथल शुरू हो गई है और ऐसा माना जा रहा है कि वाघेला इस मैदान में बतौर सीएम उम्मीदवार उतरना चाहते हैं।
बता दें कि शंकर सिंह वाघेला की 40 साल की राजनीति में वे देश की दोनों बड़ी पार्टियों से जुड़े रहे हैं। करीब 6 बार लोकसभा चुनाव लड़ चुके वाघेला 1977 में पहली बार सांसद बने थे।
इसके बाद 1995 में जब बीजेपी की जीत हुई, जिसमें वाघेला ने अहम रोल निभाया, लेकिन उन्हें सीएम नहीं बनाया गया। इससे नाराज वाघेला ने पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया और 1996 में अपनी अलग पार्टी राष्ट्रीय जनता पार्टी बनाई। फिलहाल में गुजरात में विपक्ष के नेता हैं।