लखनऊ - अाजम खान के पुत्र अब्दुल्ला अाजम नये मामले में फंसते नजर आ रहे हैं। जिसमें उनके द्वारा विधानसभा चुनाव में उम्र छिपाने के लिये दो पैन कार्ड बनवाने की बात सामने आई है। टाण्डा के पूर्व विधायक शिव बहादुर सक्सेना के पुत्र अाकाश सक्सेना ने लखनऊ में एक प्रेस कांफ्रेंस करके यह जानकारी दी है।
इसके पहले अब्दुला अाजम पर मार्कशीट में फर्जी तरीके से उम्र छिपाने का आरोप है। यहां तक की चुनाव आयोग को दिये गये शपथ पत्र में उन्होंने दो पैन कार्ड होने की बात छिपाई थी।