अयोग्य शिक्षकों की स्कूल से छुट्टी करेगी नीतीश सरकार, अगर यूपी में ये फ़ैसला हो तो स्कूलों तस्वीर बदलेगी
बिहार सरकार 50 साल के ऊपर के शिक्षकों और शिक्षा से जुड़े अधिकारियों को जबरन सेवानिवृति देगी। इस साल बिहार बोर्ड के मैट्रिक और इंटर में हुए ख़राब रिजल्ट के बाद इस पर पहले ही विचार किया गया था। आज नीतीश कुमार ने शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक कर इस पर निर्णय लिया है।
वैसे सभी शिक्षक हटाये जायेंगे जिनके यहाँ रिजल्ट खराब हुआ है। बैठक में इस पर भी फैसला हुआ कि स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के तहत छात्रों को लोन देने के लिये सोसाईटी बनाया जायेगा। बैंकों की लापरवाही को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।